Side Touch Margin Bounce Text BIT & BYTES SOLUTIONS: 09/25/20

Friday, September 25, 2020

 

CCTV क्या है...?



हम अपनों से काफी ज्यादा प्यार करते हैं। जिसके चलते हम उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। आज के समंय में हम काफी ज्यादा व्यस्थ रहते हैं। ऐसे में हम हर समय अपनो के साथ नहीं रह सकते हैं। समाज में काफी ज्यादा अपराध बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सुरक्षा का इंतजाम होना काफी जरूरी हो गया है।

CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!

 

इस सुरक्षा में सीसीटीवी कैमरा हमारे लिए काफी ज्यादा लाभकारी है। जिसे हम अपने घरों या ऑफिस में लगाकर एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं। सीसीटीवी कैमरा आज हमारे लिए एक स्मार्टफोन की तरह काफी ज्यादा जरुरी डिवाइस बन गया। इसे किसी भी पास के मार्केट से अपनी जरूरतों के हिसाब से खरीदा जा सकता है।

सीसीटीवी कैमरा क्या है...?

सीसीटीवी को क्लोज सर्किट टेलीविजन के नाम से जाना जाता है। वहीं कुछ लोग इसे वीडियो सर्वेलन्स भी कहते हैं। सीसीटीवी एक क्‍लोज सर्किट सिस्‍टम होता है। सीसीटीवी सिक्योरिटी कैमरे की मदद से हम घर या ऑफिस पर निगरानी रख सकते हैं। साथ ही पिक्चर या वीडिओ को रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि वीडियो को DVR (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) या NVR (नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर) पर रिकॉर्ड किया जाता है। बता दें, वीडियो को विशिष्‍ट समय की अवधि के लिए गुणवत्ता के विभिन्न स्तरों पर स्‍टोर किया जा सकता है और युजर वापस जाकर पुराने वीडियो की जांच कर सकते हैं।

सीसीटीवी कैमरे के फायदे

1. सीसीटीवी कैमरे हर कीमत के साथ बाजार में उपलब्ध है।

2. सीसीटीवी के जरिए घर या ऑफिस और दुकानों पर आसानी से नजर रखी जाती है।

3. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को अपने लैपटॉप या स्मार्टफोन पर कनेक्ट करके देखा जाता है।

4. बाजार में हर तरह के सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध है, जिसे अपनी जरुरत के हिसाब से खरीदा जा सकता है।

जैसा हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सीसीटीवी में कई प्रकार मौजूद है। जिसमें डोम, इनडोर या आउटडोर और इन्फ्रारेड डोम जैसे कई कैमरा मौजूद है। यह सभी कैमरे अपने आप में एक अहम भूमिका निभाते हैं। जिसके चलते सुरक्षा के अनुसार आप इनका चुनाव कर सकते हैं। सीसीटीवी काफी सारे ऑप्शन के साथ आते हैं। यह सभी ऑप्शन अलग अलग फीचर्स के साथ आते हैं। तो चलिए बात करते हैं सीसीटीवी कैमरा के कुछ प्रकार के बारें में..

इनडोर और आउटडोर

इनडोर और आउटडोर

सबसे पहले बात करते हैं इनडोर और आउटडोर सीसीटीवी कैमरा के बारें में। बता दें, आउटडोर कैमरा का इस्तेमाल हम इनडोर तरीके से भी कर सकते हैं। हालांकि इनडोर कैमरा को आउटडोर के हिसाब से इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता है।

इनडोर कैमरा घर और ऑफिस के अंदर की सुरक्षा के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी है। वहीं, आउटडोर कैमरा को काफी मजबूत तरीके से बनाया जाता है। जिसके चलते वह बाहर के मौसम को झेल सके। आउटडोर डोम सिक्युरिटी कैमरें वेदरप्रूफ होते है वे हर मौसम और तापमान का सामना कर सकते हैं। जो इसका प्लस पॉइंट है।

डे / नाइट डोम कैमरा
 

डे / नाइट डोम कैमरा

हमें सीसीटीवी कैमरा की जरुरत हर समय पड़ सकती है। ऐसे में यह ध्यान रखना जरुरी है कि आपके कैमरे रात और दिन के समय में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। हालांकि अधिकांश सीसीटीवी डोम कैमरें डे/नाइट कैमरे ही होते है।

जिनमें एक इमेजिंग चिप का इस्तेमाल किया जाता है। जो बिना इन्फ्रारेड लाइट के कम रोशनी में भी अच्‍छी इमेज कैप्‍चर कर सकते है। हालांकि इन कैमरा में इन्फ्रारेड लाइट नहीं होती है। जिसके चलते वह पूरे अंधेरे में इमेज कैप्‍चर नही कर सकते हैं।

डोम सीसीटीवी कैमरा

डोम सीसीटीवी कैमरा

डोम सीसीटीवी कैमरा घर की सुरक्षा के लिए काफी लाभकारी है। यह कैमरे सीलिंग माउंटेड या छत पर ब्रैकेट में फिट किए जाते जा सकते हैं। जो फील्ड व्यू और ऐप्‍लीकेशन की आवश्यकता पर निर्भर होता है। बता दें, इसे खासतौर पर घरों, कैसीनो, रिटेल स्‍टोर और रेस्तरां के अंदर निगरानी रखने के लिए लगाया जाता है। डोम कैमरे अलग अलग डिप्लॉइमन्ट के लिए मिनी और माइक्रो वर्जन में आते हैं। और विभिन्न आर्किटेक्चरल स्टाइल्स को सूट करने के लिए कई हाउज़िंग रेंज में उपलब्‍ध हैं।

बुलेट कैमरा

बुलेट कैमरा

बुलेट कैमरा को एक ढाँचे में रखा जाता है, जो देखने में लंबे सिलेंडर के आकार का होता है। यह कैमरे खासतौर पर आउटडोर इस्तेमाल के लिए बनाए जाते हैं। इन्‍हे रेजिडेंशियल और कमर्शियल जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है। बुलेट कैमरा विभिन्‍न आकार और क्षमता के साथ आता है। इनमें से कुछ कैमरों में मैनुअल ज़ूम लेंस और हाई रेंजे कैपेसिटी जैसे फीचर होते हैं। इनमें आम तौर पर ऑटोमेटिक बैकलाइट कंपनसेशन फीचर होता है। जो कैमरा के इलेक्ट्रॉनिक शटर को ऑटोमेटिक एडजस्ट करता है, जिससें कंट्रास्टिंग लाइट में भी देखा जा सकता है।

इन्फ्रारेड डोम सीसीटीवी कैमरा

इन्फ्रारेड डोम सीसीटीवी कैमरा

यह कैमरे "नाइट विजन" के लिए शानदार काम करते हैं। बता दें, इन्फ्रारेड कैमरे दिन के दौरान हाइ रेजोल्यूशन कलर वीडियों रिकॉर्ड करते है। इनमें आईआर लाइट एमिटिंग डाइओड या एलइडी कि सीरीज होती है, जो कैमरा को इन्फ्रारेड मोड में स्विच करता है। इन्फ्रारेड मोड में यह कैमरा ब्लैक एंड वाइट इमेज कैप्‍चर करता है। हालांकि इन कैमरों को काफी पॉवर की जरूरत होती है।

PTZ (पैन-टिल्ट- ज़ूम)

PTZ (पैन-टिल्ट- ज़ूम)

पैन-टिल्ट- ज़ूम या PTZ, कैमरों को रिमोटली ऊपर या नीचे, बाएं या दाएं घूमाया जा सकता है। जो काफी आसान होते हैं। इन कैमरा को ज़ूम इन और ज़ूम आउट किया जा सकता है। यह कैमरे आटोमेटिक ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग के साथ आते हैं। जो कैमरा मोशन का पता लगने पर ज़ूम इन होता है और मोशन ऑब्जेक्ट को फॉलो करता है।

PTZ सीसीटीवी कैमरें आकार में बड़े होते है और इनकी देखने की क्षमता 360 डिग्री होती हैं। इनमें लेंस का आकार भी बड़ा होता है जो पूरे ऐरिया को कवर करके स्कैन कर सकता है।

सी-माउंट कैमरा

सी-माउंट कैमरा

सी माउंट में एक लेंस होता है। जिसे सामान्यतः 16mm फिल्म कैमरों और क्लोज सर्किट टीवी कैमरों में पाया जाता है। इन कैमरों को लेंस बदला जा सकता है| अगर आपको 35 या 40 फुट की दुरी से चेहरा देखना है तो आपको एक विशेष लेंस के साथ सी-माउंट कैमरा की आवश्‍यकता होती है। सी-माउंट लेंस 4mm से 100mm तक उपलब्‍ध होता है। 4mm लेंस के साथ आप 70 डिग्री के कोण के व्‍यूइंग एंगल में 35 फिट तक की दूरी का चेहरा देख सकते हैं।

आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल)

आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल)

इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) कैमेरा एक वेबकैम होता है जिसें निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आईपी कैमरा को बिना किसी अन्‍य डिवाइस के सीधे इंटरनेट या नेटवर्क को कनेक्‍ट किया जा सकता है। इन कैमरा को इंटरनेट से कनेक्‍ट करके यूजर अपने घर, ऑफिस या दुनिया में कही भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन की मदद से इस कैमेरे की निगरानी के एरिया को देख सकते है। इसके लिए आपको इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से आईपी खरीदना पडेगा और इसे कैमरे में कॉंफिगर करना होगा। इस आईपी से आप कही भी कैमरा को एक्‍सेस कर सकते है।